Giridih: केंद्रीय विद्यालय की समस्याओं को लेकर गिरिडीह भाजपा नेता व अन्य ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा से की मुलाकात


गिरिडीह

गिरिडीह के भाजपा नेता दीपक स्वर्णकार के नेतृत्व में शहर के कई समाजसेवियों ने रविवार शाम केंद्रीय शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात की. तथा सदर प्रखंड के परियाना में संचालित केन्द्रीय विद्यालय से संबंधित समस्याओं के बारे में बताया. भाजपा नेता के साथ राजन सिन्हा सोनू, पिंटू साहा, मिथिलेश सिंह, विनोद शर्मा, रणधीर कुमार कुमार सिंह, विजय सिंह, मुकुल सिंह सहित कई अन्य मौजूद रहे।

इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा नेता व अन्य समाजसेवियों ने कहा कि परयाना में केंद्रीय विद्यालय का नया भवन बनकर तैयार है. और अब जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाना है। और उम्मीद है कि छात्रों को सीबीएसई पैटर्न पर शिक्षा मिलेगी। लेकिन शहर से करीब चार किमी दूर होने के बाद भी केंद्रीय विद्यालय का रास्ता पूरी तरह से जर्जर होने से अभिभावकों को चिंता सता रही है. खासकर ऑटो और साइकिल से जाने वाले छात्रों को तो ज्यादा परेशानी होती है।

ऐसे में अभिभावकों की मांग है कि परियाना स्थित केंद्रीय विद्यालय तक पहुंचने के रास्ते को बेहतर बनाया जाए. जिससे विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। केंद्रीय मंत्री से मिलने के लिए भाजपा नेताओं और समाजसेवियों ने अपील की कि नई सड़क तैयार होने तक केंद्रीय विद्यालय पुराने भवन में चलाया जाए. नई सड़क के निर्माण के बाद स्कूल के नए भवन का काम शुरू किया जाए। केंद्रीय मंत्री ने मिलने पहुंचे भाजपा नेताओं और समाजसेवियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा।