देवरी, गिरिडीह
देवरी थाना क्षेत्र के अस्को पंचायत के खाजाटोल निवासी बहादुर चौधरी के 32 वर्षीय पुत्र मुन्ना चौधरी की घर के दरवाजे में चोट लगने से मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद देवरी पुलिस ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.
उक्त घटना के संबंध में मृतक की पत्नी रूबी देवी ने बताया कि उनका पति रोज शराब पीकर घर आता था और उनके साथ गाली-गलौज करता था. इसी तरह गत दिवस रविवार की शाम वह शराब पीकर आया और गाली-गलौज करने लगा और मारपीट भी करने लगा। इतने में वह घर से निकल गई तो उसका पति भी उसके पीछे आ रहा था। इसी क्रम में घर का दरवाजा में वह टकराकर नीचे गिर गया।
फिर जब वह आकर उठाने का प्रयास की तो उसका पति नही उठा। जिसके पश्चात वह चीखने चिल्लाने लगी और दौड़ कर आस पास के लोगों को बुलाकर लाई। जब सभी ने देखा तो पता चला कि पति की मौत हो चुकी है। इधर इस घटना से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके 8 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार, पुत्री रूपा कुमारी, पत्नी रूबी और दो बूढ़े मां बाप सभी बेसहारा हो गए हैं। बताया जाता है कि मृतक अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था।