Bihar: गैंगस्टर अतीक अहमद को 'जी' कहने पर फंसे तेजस्वी यादव, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने निशाना साधा


पटना

यूपी के गैंगस्टर अतीक अहमद की हत्या के बाद अब बयानों को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अतीक अहमद का नाम लेकर फंस गए. पूर्व गृह सचिव और मोदी सरकार में मंत्री आरके सिंह ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि वोट बैंक के लिए ये लोग कभी आतंकियों के नाम पर अपनी जान कुर्बान कर देते हैं तो कभी खूंखार अपराधियों के नाम पर अपनी जान कुर्बान कर देते हैं.

कुख्यात अपराधी के लिए बहा रहे आंसू

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने लिखा है कि तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं और वे एक खूंखार अपराधी जी (अतीक जी) कहते हैं. अतीक पर हत्या, अपहरण, फिरौती आदि से जुड़े 100 से ज्यादा मामले दर्ज थे। जो भी गवाह था, वे उसे मार देते थे या उसके परिवार का अपहरण कर लेते थे। आरके सिंह ने कहा कि अतीक अहमद ने कबूल किया है कि उसके लश्कर-ए-तैयबा से संबंध हैं। गैंगवार में मारा गया, जिसके लिए ये लोग आंसू बहा रहे हैं। समाजवादी पार्टी हो या ममता जी, सभी वोट बैंक की तलाश में हैं।

दलितों के मौत पर नहीं बहाए आंसू

इधर, बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने भी अतीक और अशरफ की हत्या पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बयान पर तंज कसा है. मोदी ने कहा है कि तेजस्वी यादव के शासन में जहरीली शराब पीने से 30 दलितों की मौत हो गई, लेकिन उन्होंने आंसू नहीं बहाए और जब गैंगवार में एक गैंगस्टर मारा गया तो वह आंसू बहा रहा है. यूपी की जनता खुश है कि वह मारा गया, भले ही वह गैंगवार में मारा गया हो, कम से कम आपके राज्य में जहरीली शराब पीने से मरने वालों के परिवारों को मुआवजा दें।