Giridih: संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की हुई मौत, मामले की जांच में जुटी देवरी पुलिस




देवरी, गिरिडीह

देवरी थाना क्षेत्र के कोसोगोंदिघी पंचायत के सोनदीघी में एक महिला की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। मृतिका उक्त गांव निवासी आलोक राणा की 22 वर्षीय पत्नी अनीशा देवी है। इधर घटना की सूचना मिलते ही देवरी पुलिस के एएसआई विश्वनाथ महतो दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतिका अनीशा देवी रात्रि में खाना खाने के बाद रोजाना की तरह अपने 6 माह के नवजात पुत्र को लेकर अपने कमरे में सोने चली गई। जब देर रात जोर जोर से बच्चा के रोने की आवाज सुनाई दी, तो परिजन उसके दरवाजे पर जाकर जोर जोर से आवाज देकर बुलाने लगे। आवाज देकर बुलाने के पश्चात भी जब दरवाजा नहीं खोली तो परिजनों ने गांव के कुछ लोगों को बुलाकर दरवाजा तोड़ दिया। कमरे में देखने पर मृतका का शव साड़ी के फंदे से लटका हुआ मिला जबकि बच्चा रो रहा था।इधर जब मृतिका के मायके वालों को इसकी खबर मिली तो घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों से घटना क्रम की जानकारी लिया और गांव के ग्रामीणों के साथ मिलकर आपसी समझोता कर लिया।