तिसरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : पिंटू कुमार
तिसरी प्रखंड के गड़कुरा पंचायत निवासी वकील राय की पत्नी सकुनवां देवी व रामदेव राय की पत्नी जगवा देवी की मृत्यु सितंबर माह 2022 में बीमारी के कारण हुई थी। जिसके बाद दोनो मृतका के नॉमिनी को बुधवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतका के नॉमिनी को इंडियन बैंक प्रबंधन, गुमगी शाखा की ओर से 2-2 लाख रुपए का चेक दिया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बैंक प्रबंधक ने बताया कि दोनों का बीमा बैंक द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत किया गया था। दोनों की मृत्यु के उपरांत दोनों के नॉमिनी को बैंक द्वारा 2-2 लाख का चेक दिया गया है।
क्या है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
PMJJB योजना बैंक खाता रखने वाले 18 से 50 वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है और जो योजना में शामिल होने के लिए अपनी सहमति देते हैं/अपने खाते से ऑटो डेबिट करते हैं। 2 लाख रुपये का जीवन कवर 1 जून से 31 मई तक एक वर्ष की अवधि के लिए है और नवीकरणीय है। इस योजना के तहत, बीमित व्यक्ति की किसी भी कारण से मृत्यु होने की स्थिति में जोखिम कवर 2 लाख रुपये है।
योजनाएं के लिए शर्तें
प्रीमियम की राशि रु. 436 प्रति वर्ष है जिसे उपभोक्ताओं द्वारा दिए गए विकल्प के अनुसार बैंक खाते से एक किस्त में प्रत्येक वार्षिक कवर अवधि पर 31 मई या उससे पहले योजना के तहत ऑटो-डेबिट किया जाना है। यह योजना जीवन बीमा निगम और अन्य सभी जीवन बीमाकर्ताओं द्वारा पेश की जा रही है, जो समान नियमों और शर्तों पर इस उद्देश्य के लिए बैंकों के साथ आवश्यक अनुमोदन और सहमति के साथ उत्पाद पेश करने के इच्छुक हैं।