छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शादी समारोह के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने दूल्हा-दुल्हन के ऊपर तेजाब जैसा द्रव फेंक दिया, जिससे दूल्हा दुल्हन समेत 12 लोग गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र के छोटे आमाबाल गांव में शादी समारोह के दौरान दूल्हा डमरू बघेल (25) और दुल्हन सुनीता कश्यप (19) के ऊपर एक अज्ञात व्यक्ति ने तेजाब जैसा द्रव फेंक दिया, जिससे उन दोनों समेत 12 लोग झुलस गए।
साथ ही बताया गया कि घटना को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है। बताया गया कि विवाह समारोह के दौरान बिजली गुल हो गई और शाम करीब सवा सात बजे जब दीये और मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में विवाह समारोह चल रहा था तो अचानक किसी ने स्टील का शीशा तोड़ दिया. दूल्हा-दुल्हन पर तेजाब जैसा लिक्विड फेंका गया। इस घटना के बाद हंगामा मच गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप भी विवाह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, उन्होंने अपने काफिले के वाहन से घायलों को भानपुरी अस्पताल भिजवाया. झुलसे लोगों का इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दूल्हे को आज सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी जबकि अन्य की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी है.