Jamshedpur: बोलेरो से आए अपराधियों ने अस्पताल में लूटे 10 लाख रुपये, फायरिंग भी किया गया


जमशेदपुर

झारखंड के जमशेदपुर में सरायकेला-कांद्रा हाईवे पर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. गुरुवार की शाम छह बजे के करीब बदमाशों ने हाईवे स्थित एक निर्माणाधीन अस्पताल से दस लाख रुपये लूट लिए.

मिली जानकारी के मुताबिक यह बदमाश बोलेरो में निर्माणाधीन अस्पताल पहुंचा था. वहां बदमाशों ने दस लाख रुपए लूट लिए। यह पैसा मजदूरों को देने के लिए रखा गया था। यह निर्माणाधीन अस्पताल जिला मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर है। बोलेरो से आए बदमाशों ने 10 लाख रुपये लूटने के बाद फायरिंग भी की। बदमाशों ने अस्पताल के मैनेजर से रुपये लूट लिए। वहीं रुपये लूटने के बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए बोलेरो गाड़ी में सवार हो गए और वहां से फरार हो गए.