Bokaro: छेंका समारोह के दौरान हुई फायरिंग; होटल में मचा भगदड़, जांच में जुटी पुलिस


बोकारो 

सिटी सेंटर स्थित हिलटॉप होटल में छेका समारोह के दौरान फायरिंग की घटना हो गयी. फायरिंग की घटना से पूरे होटल में अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार व सेक्टर चार की स्थानीय थाना प्रभारी पूनम कुजूर मौके पर पहुंची. मौके से 9 खोखे बरामद किए गए हैं।

साथ ही मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। होटल को सील कर जांच अभियान चलाया जा रहा है। डीएसपी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि हिलटॉप होटल में बिहट के आरा से कुछ लोग आए थे. बीएसएल में काम करने वाले एक युवक को छेका चढ़ाना था। इस दौरान फायरिंग की घटना हुई है। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।