17 पुलिसकर्मी निलंबित; Atique Ahmad हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, सीएम आवास की सुरक्षा भी बढ़ी, न्यायिक जांच के आदेश


उत्तर प्रदेश

खूंखार गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. माफिया अतीक अहमद की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को योगी आदित्यनाथ ने निलंबित कर दिया है. वहीं, मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री ने देर रात हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी.

मुख्यमंत्री ने पूरे हत्याकांड की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है। बढ़ते सियासी बवाल को देखते हुए समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा मुख्यालय के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. उधर, अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले विपक्षी दलों के नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने सुरक्षा के लिए जिम्मेदार 17 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. हालांकि जिस वक्त अतीक अहमद को गोली मारी गई उस वक्त 9 से 10 पुलिसकर्मी ही तैनात थे, लेकिन 17 पुलिसकर्मियों के निलंबन का मतलब है कि अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया गया है. जिस वक्त अतीक को गोली मारी गई उस वक्त सिर्फ दरोगा, दरोगा और सिपाही तैनात थे. पुलिस के मुताबिक फायरिंग में तीन पत्रकार भी घायल हुए हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को प्रयागराज जाने का निर्देश दिया. संजय प्रसाद प्रयागराज की कमान संभालेंगे। यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, 'इस जन्म में पाप और पुण्य का हिसाब होता है... मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जोन, कमिश्नरेट और जिलों को अलर्ट कर दिया है. कानून व्यवस्था को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस तैनात करने का आदेश दिया।