Bhagalpur: जिसने दिया जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का आवेदन, अंचल कर्मियों ने उसी के जमीन को किया चिन्हित; जानिए क्या है मामला


भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार

भागलपुर जिला के गोपालपुर अंचल अंतर्गत धरहरा पंचायत निवासी रन विजय वर्मा ने उच्च न्यायालय पटना के जमीन अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया था। किंतु अंचल अधिकारी द्वारा बिहार सरकार के खसरा 1791, 4176, 4298, 3975, 4191 इत्यादि में नहीं के बराबर अतिक्रमण दिखा कर उल्टे दिए गए आवेदक के ही खसरा संख्या 4144, 4145, 4146 और 4293 के जमीन को अतिक्रमण के लिए चिन्हित कर लिया है। 

आवेदक रन विजय वर्मा ने बताया कि आज से कुछ समय पूर्व गोपालपुर अंचलाधिकारी के द्वारा मापी कर के चिन्ह दिया था और वहीं से हम अपना चारदीवारी दिए है। दूसरी और बिहार सरकार के जमीन को अंचल अधिकारी ने कई लोगों से अवैध उगाही कर के बिहार सरकार की अतिक्रमण किए गए जमीन को नाम मात्र ही चिन्हित किया है। जबकि अधिकांंस जमीन को छोड़ दिया गया हैै। आवेदक रन विजय ने उच्च अधिकारियों से जांच कर कार्यवाई करने की मांग की है।