Nalanda: हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क सफलता के लिए जरूरी : जिलाधिकारी



नालंदा, बिहार 
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा 

▪️बाबा साहब की उपलब्धियों से सीख लेकर छात्र शिक्षा को बनायें अपना हथियार

बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने शिक्षा को अपना हथियार बनाया था। शिक्षा की बदौलत ही उन्होंने एक अलग मुकाम हासिल किया था। उनके सहयोग से बनाये गए संविधान के आधार पर ही देश एवं प्रदेश चल रहा है। सभी छात्रों को शिक्षा को अपना सशक्त हथियार बनाना चाहिए। शिक्षा की बदौलत ही कोई व्यक्ति अपना, अपने परिवार एवं समाज का उत्थान कर सकता है।
     
उक्त बातें जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज अम्बेडकर जयंती के अवसर पर बाबा भीमराव अंबेडकर राजकीय छात्रावास खन्दक पर बिहार शरीफ में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत छात्रावास में आवासित छात्रों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने छात्रों से कहा कि किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए हार्ड वर्क के साथ साथ स्मार्ट वर्क भी उतना ही जरूरी है। प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के प्रारम्भ में ही संबंधित परीक्षा के विगत वर्षों के प्रश्न पत्रों को जरूर सॉल्व करें। इसके साथ ही सिलेबस की भी स्पष्ट समझ रखें। इसके बाद तैयारी में अध्ययन के दौरान इस बात की स्पष्टता बढ़ेगी कि क्या पढ़ना है और क्या नहीं पढ़ना है।
       
साथ ही उन्होंने छात्रावास में आवासित छात्रों से उनकी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी ली। छात्रों द्वारा खेल सामग्री, पंखे, पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित किताबों, ऑनलाईन क्लास के लिए इंटरनेट एवं प्रोजेक्टर आदि की आवश्यकता बताई गई। जिलाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को छात्रों की सारी आवश्यकताओं को सूचीबद्ध कर कार्यालय में उनके समक्ष प्रस्तुत करने को कहा। तर्कसंगत सभी आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।