Bihar: गुरुजी, हमें छोड़ दो; दर्द होता है... बिहार में प्रिंसिपल ने 2 दलित छात्रों को बेरहमी से पीटा, FIR दर्ज


जमुई

बिहार के जमुई जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. स्कूल के प्रिंसिपल और उनके भाई ने दो दलित छात्रों को बुरी तरह पीटा. दोनों छात्र कह रहे थे गुरुजी, हमें छोड़ दो, बहुत दर्द हो रहा है, लेकिन प्रिंसिपल और उनके भाई को दोनों छात्रों पर दया नहीं आई। छात्रा की मां द्वारा एससी/एसटी थाने में दिए गए आवेदन के बाद स्कूल संचालक के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस आरोपित प्राचार्य की तलाश में जुट गई है।

सिकंदरा थाना अंतर्गत चरन गांव निवासी कपिल देव पासवान की पत्नी अनीता देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उसका 15 वर्षीय पुत्र अनिकेत रजिस्ट्री कार्यालय के समीप स्थानीय आवासीय बाल विकास विद्यालय में पढ़ता है. अभी एक माह ही बीता है कि 14 अप्रैल को फॉर्म भरने के लिए राशि देने में देरी के सवाल पर अचानक उनके पुत्र को प्राचार्य गौतम कुमार सिंह ने कार्यालय बुलाया और लाठी-डंडों व लोहे के पाइप से पिटाई कर दी. पिटाई में उनके बेटे को गंभीर चोटें आई हैं।

थाने में दिए आवेदन के अनुसार बच्चे के रोने की आवाज सुनकर उसी स्कूल में पढ़ने वाला उसका भतीजा मोनू पासवान के कार्यालय पहुंचा और पिटाई का विरोध किया. इसी दौरान प्रधानाध्यापक का भाई चीकू सिंह आया और मोनू को लोहे के पाइप से पीटना शुरू कर दिया. दोनों ने मिलकर उन्हें जातिसूचक शब्द कहकर गाली दी। किसी तरह उसके बेटे व भांजे ने परिजनों को जानकारी दी। जब वे आए तो छात्रों के शरीर पर पिटाई के निशान साफ ​​दिखाई दे रहे थे। चीकू सिंह के आवेदन पर एससी एसटी थाने में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.