Bihar: गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी स्व. महेश प्रसाद नारायण शर्मा के बलिदान दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि




गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश

गोपालगंज जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी स्वर्गीय महेश प्रसाद नारायण शर्मा (भा०प्र०से०) के बलिदान दिवस (11 अप्रैल 1983 ) के अवसर पर मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने समाहरणालय परिसर में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
 
इस अवसर पर डीएम के साथ जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं समाहरणालय कर्मियों द्वारा तत्कालीन जिलाधिकारी,स्व० महेश प्रसाद नारायण शर्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

विगत हो कि उक्त तिथि को गोपालगंज के कर्मठ और ईमानदार जिलाधिकारी महेश प्रसाद नारायण शर्मा को समाहरणालय की सीढ़ियों पर ही बम से हमला कर दिया गया था, जिससे उनकी मृत्यु हो गई थी।