Bihar: गोपालगंज में अब चोरी की गाड़ियों पर नकेल कसने की तैयारी, एसपी ने किया हेल्पलाइन नंबर जारी


गोपालगंज, बिहार 
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश

गोपालगंज जिले के आरक्षी अधीक्षक स्वर्ण प्रभात की कार्रवाई से औसतन अपराध पर पुलिस को धीरे धीरे नियंत्रण मिलता जा रहा है और पुलिस के हौसले भी बढ़े हैं। गोपालगंज जिले की पुलिस अब चोरी की गाड़ियों की तरफ़ पैनी नजर डाले हुयी है। इसके लिए गोपालगंज के आरक्षी अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने एक हेल्पलाइन नंबर 9470092879 जारी किया है।

इस हेल्पलाइन नंबर पर निःसंकोच चोरी की गाड़ियों के इस्तेमाल की सूचना साझा की जा सकती है।  आरक्षी अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इसमें पूरी गोपनीयता रखी जायेगी। इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए चोरी की गाड़ियों के इस्तेमाल पर पाबंदी लग सकेगी और अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।