Madhy pradesh: संपत्ति विवाद में कांग्रेस नेता को रस्सी से बांधकर घसीटा, फिर जमकर पीटा, 4 को पुलिस ने लिया हिरासत में


विदिशा 

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में कांग्रेस नेता की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. विदिशा जिले के सिरोंज क्षेत्र में अशोक जैन को खारचा को रस्सी से बांधकर घसीटा गया. इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी जमकर पिटाई भी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला लाखों के जमीन की खरीद बिक्री से जुड़ा है। मामले की अधिक जानकारी देते हुए एएसपी समीर यादव ने बताया कि कांग्रेस नेता की पिटाई के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अशोक जैन ने खुद पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस ने वीडियो में दिख रहे चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. चारों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। मारपीट का मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. इस एंगल से पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.