Bihar: क्रिकेट व अभिनेताओं पर सामाजिक कार्यकर्ता ने दर्ज कराया मुकदमा, जानिए क्या है पूरा मामला


पटना 

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान सहित कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ अदालत में शिकायत दर्ज करायी है. कोर्ट ने भी माना है। इस मामले में कोर्ट ने 22 अप्रैल की तारीख दी है. मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (पश्चिम) की अदालत में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, फिल्म अभिनेता आमिर खान, भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरभ गांगुली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

अभिनेता आमिर खान और क्रिकेटरों पर धारा 292, 293, 294, 406 और 420 के तहत शिकायत की गई है। तमन्ना हाशमी ने कहा कि ये लोग निजी फायदे के लिए देश के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने याचिका दायर की है. कोर्ट ने इसे सुनवाई पर रखा है। इसके लिए 20 अप्रैल की तारीख तय की गई है।

हाशमी ने कहा कि ये लोग मोटी रकम लेकर ड्रीम 11, एमपीएल समेत कई गेमिंग ऐप्स का प्रचार कर रहे हैं. इन क्रिकेटरों और अभिनेताओं को अपना आदर्श मानकर वे इस गेमिंग एप में अपना पैसा लगाकर नुकसान उठा रहे हैं. तमन्ना हाशमी ने आरोप लगाया कि इन सेलेब्रिटीज के बहकावे में आकर करोड़ों बच्चे और युवा अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं, जिससे उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है.

बता दें कि जब आप IPL क्रिकेट मैच देखते हैं तो ब्रेक में हमने कई बार ड्रीम 11 का एड देखा है. इस विज्ञापन में खुद कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी नजर आते हैं. ऐसे ही कई ऐसे ऐप हैं जो युवाओं को ड्रीम 11 बनाने और इसके जरिए मोटी रकम जीतने का सपना दिखाते हैं. इसके जरिए जहां कुछ लोग बड़ी रकम कमाने में सफल रहे हैं तो ऐसे कई युवा हैं, जिन्होंने इस गेम में काफी पैसे गंवाए भी हैं.