बिहार
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने तमिलनाडु से एक आईआईटीयन को गिरफ्तार किया है। इसकी कहानी काफी दिलचस्प है. आईआईटी-मद्रास से केमिकल इंजीनियरिंग स्नातक ने प्यार के लिए दुबई में अपनी बड़ी नौकरी छोड़ दी। काफी हैरानी की बात है कि दुबई में किसी ने प्यार में पड़कर नौकरी छोड़ दी। रघु नाम का शख्स मुजफ्फरपुर में अपनी नाइट क्लब डांसर प्रेमिका के लिए रह रहा था। मोटी तनख्वाह वाली नौकरी छोड़कर उसने अपराध का रास्ता चुना।
तीन साथियों के साथ किया अपराध
आरोपी तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले का रहने वाला है। उनका पूरा नाम हेमंत कुमार रघु है। उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर एक महिला से 2.2 लाख रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया है कि आरोपियों के पास से नकदी, हथियार, गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं. साथ ही उनके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की है. रघु से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि उसने अपनी प्रेमिका को खुश करने के चक्कर में वारदात को अंजाम दिया था।
15 साल की कमाई को बार डांसर के पीछे उड़ाया
रघु ने बताया कि वह दुबई में बहुत अच्छा काम कर रहा था। साथ ही उनका जीवन भी अच्छा चल रहा था। लेकिन अचानक उसने नौकरी छोड़ दी और बिहार में चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा। ऐसा उसने तब किया जब उसकी मुजफ्फरपुर की एक बार डांसर से मुलाकात हुई। पुलिस ने बताया कि रघु ने 15 साल में नौकरी से जितना पैसा कमाया, वह सब अपनी प्रेमिका को दे दिया। इसके बाद वह अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए अपराधी बन गया।