गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के उसरी गांव में मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर मंदिर में यज्ञ हेतु आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई। राजद विधायक प्रेम शंकर प्रसाद यादव कलश यात्रा के साथ पांच हजार एक कन्याओं के साथ डुमरिया स्थित नारायणी नदी के तट पर पहुंचे ।
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कन्याओं ने जल भरा आचार्य धनंजय तिवारी ने बताया कि आज सोमवार से कलश स्थापना के साथ चार दिवसीय वार्षिक महोत्सव की शुरुआत हुई। इस दौरान हनुमान आराधना सह महोत्सव की शुरुआत हुई। राम चरित्र मानस का पाठ होगा। मनोकामना सिद्ध मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महोत्सव का आयोजन किया गया है।
गर्मी को देखते हुए कलश यात्रा में शामिल करने वालों के लिए जगह-जगह पानी के स्टॉल और शरबत के स्टाल लगाए गए थे। बीडीसी सुरेंद्र राय वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवाओं के साथ लगे रहे।