गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश
गोपालगंज जिले का विजयीपुर अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। राजस्व ग्राम मित्तूपुर के अधीन सरकारी जमीन को अंचल कार्यालय की सह पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।
बताया जाता है कि मौजा मित्तूपुर थाना नंबर 8, खाता संख्या 84, खेसरा नंबर 10 8सरकारी जमीन को तथाकथित दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण किया है। सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के एवज में तत्कालीन राजस्व कर्मचारी ईशमहम्मद एवं वर्तमान राजस्व कर्मचारी
अजीत कुमार सिंह पर ग्राम पंचायत राज पगरा के विरूद्ध शिकायत कर्ता से रिश्वत मांगने का आरोप है और दोनों राजस्व कर्मचारीयों ने स्वीकार किया है कि रिश्वत में ली गई रकम ऊपर तक पहुंचाई जाती है।
यह मामला प्रधानमंत्री सुधार एवं लोक शिकायत निवारण विभाग कार्यालय नयी दिल्ली तक पहुंचा है। सनद रहे कि सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने हेतु समाजिक कार्यकर्ता विजय प्रताप चौहान ने प्रधानमंत्री सुधार एवं लोक शिकायत निवारण विभाग भारत सरकार को ऐप के जरिए शिकायतीपत्र भेजा है जिसका पंजीयन संख्या-GOVBH/E/2020/09374है।
मौजा मित्तूपुर के नथुनी चौहान, विद्यासागर चौहान, मुकेश शर्मा,हरिपाल शर्मा, मनोज कुमार,मुशाफिर चौहान एवं अभय चौहान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने दोनों राजस्व कर्मचारी सहित अंचल पदाधिकारी विजयीपुर के विरूद्ध भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
शिकायत कर्ता विजय प्रताप चौहान ने अखवार नवीसो को बताया कि यदि जिला प्रशासन गोपालगंज, सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने में असफल रहा तो जन हित के मामले को लेकर वे माननीय उच्च न्यायालय पटना के अंतर्गत जन हित याचिका दायर कर भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कानूनी जंग छेड़ने पर मजबूर हो जाएंगे। श्री चौहान ने जिला प्रशासन से जनहित के मद्देनजर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की है।