Indian Railways: चार्ट बनने से पहले ही पता चल जाएगा कि सीट पक्की है या नहीं, रेलवे ने यह व्यवस्था की है.......


Indian Railways

भारतीय रेलवे की ट्रेनों में रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं। ऐसे में रेलवे उनकी सुविधा को बेहतर करने के लिए समय-समय पर काम करता रहता है। इस बीच रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है। ताकि ट्रेन का चार्ट बनने से पहले ही उन्हें टिकट के कन्फर्म होने की जानकारी मिल जाए।

बता दें, लंबी वेटिंग लिस्ट के चलते यात्रियों के मन में कई बार यह सवाल उठता है कि उनकी सीट पक्की होगी या नहीं? इसके लिए उन्हें ट्रेन का चार्ट बनने तक इंतजार करना पड़ता है। आइए आपको बताते हैं कि आप इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं।

मैसेज पर मिलेगी सीट कन्फर्म की जानकारी

बता दें, रेलवे की इस नई सेवा के तहत यात्रियों को सीट कन्फर्म होने या नहीं होने की जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल मैसेज पर मिल जाएगी. मतलब अब आपको सीट कन्फर्म करने के लिए चार्ट तैयार होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब मैसेज पर रेलवे आपको पहले ही बता देगा कि आपकी सीट पक्की हो गई है। हालांकि सीट नंबर और कोच की जानकारी आपको चार्ट बनने के बाद ही मिलेगी।

रेलवे अपनी ट्रेनों में महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और वरिष्ठ अधिकारियों के लिए 30% सीटें आरक्षित करता है। हालांकि, ये सीटें सीट मिलने के बाद वेटिंग लिस्ट वालों को दी जाती हैं। या यूं कहें कि रेलवे द्वारा करीब 30 फीसदी सीटें अलग से रखी जाती हैं। इसलिए चार्ट बनने के बाद आपको सीट नंबर और कोच की जानकारी दी जाती है। लेकिन इससे पहले आपको मैसेज से पता चल जाएगा कि सीट पक्की है या नहीं।

खाली सीट के बारे में रेलवे बताएगा रिजर्वेशन से जुड़े अपडेट की जिम्मेदारी सीआरआईएस यानी सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम की है। इससे ट्रेन के सफर के दौरान कोई सीट खाली होने पर आपको जानकारी मिल जाती है। जिससे आपको चलती ट्रेन में भी कंफर्म सीट मिल सकती है। रेलवे की यह सुविधा उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जो अचानक यात्रा की योजना बनाते हैं।