भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर जिला के ईसाकचक थाना क्षेत्र स्थित एक लीची बगान से ईसाकचक थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर पकड़ा गया है। पकड़ा गया व्यक्ति उक्त थाना निवासी आयुष कुमार पिता गणेश यादव है। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के घर की तलाशी ली गई है और घर में रखे आधार कार्ड, ATM कार्ड, वोटर कार्ड, एक कार सहित एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो को जब्त कर थाना में लाया गयाा है।
पुलिस द्वारा बताया गया कि बरामद सारे चीज़ की सत्यापन की जा रही है। वहीं जब इन बातों को लेकर आयुष कुमार और उनके परिजन से पूछा गया तो बताया गया कि उनके घर पर स्थानीय पुलिस पहुंची और पूरे घर की तलाशी ली। साथ ही घर पर रखा खराब कार, हीरो होंडा के पैशन प्रो मोटरसाइकिल सहित कई दस्तावेज व दो मोबाइल सीज किया गया है। जिसमें फोर वीलर का कागजात दिखा दिया गया है, जो कि उनके द्वारा खरीदा गया था। वहीं मोटरसाइकिल पांच दिन पूर्व मुंगेर के रंजन साह से 18000 हज़ार रुपये मे खरीदाा गया था, लेकिन उससे अभी तक नहीं लिखा पाया था।
उक्त लोगों द्वारा यह भी बताया गया कि छोटू चौधरी के रिस्तेदार से डेढ़ साल पूर्व उनका भाई अभास आनंद प्रेम करके शादी कर लिया था। उसी को लेकर के छोटू चौधरी उनके ऊपर लगा हुआ है। छोटू चौधरी दारू का अवैध धंधा कारोबार करता है। उनसे उसी शादी का बदला ले रहा है।