Accident: कार दुर्घटना में भारतीय क्रिकेटर हुए घायल, उनकी पत्नी की हुई मौत


नई दिल्ली

आईपीएल 2023 के बीच एक बुरी खबर आई है. खबर भारतीय क्रिकेटर के एक्सीडेंट से जुड़ी है. दरअसल, विदर्भ के पूर्व कप्तान प्रवीण हिंगणीकर की कार का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में उन्हें चोटें आईं, जबकि उनकी पत्नी की मौत हो गई। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि हाईवे पर प्रवीण की कार का एक्सीडेंट हो गया.

56 वर्षीय रणजी कोच प्रवीण हिंगणीकर को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि बुरी खबर यह है कि इस हादसे में उनकी पत्नी 52 वर्षीय सुवर्णा हिंगणीकर की जान चली गई।

सड़क हादसे में भारतीय क्रिकेटर हुए घायल 

बता दें कि प्रवीण हिंगणीकर फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के साथ चीफ क्यूरेटर के तौर पर जुड़े हुए हैं। बुलढाणा पुलिस ने कहा, 'रंजिया क्रिकेट कोच प्रवीण हिंगणीकर की कार का एक्सीडेंट हो गया। यह हादसा समृद्धि हाईवे पर मेहकर तालुका के पास हुआ, जिसमें उन्हें चोटें आई हैं।' पुलिस ने बताया कि इस हादसे में उसकी पत्नी सुवर्णा हिंगणीकर की मौके पर ही मौत हो गयी. घायल प्रवीण हिंगणीकर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खेल चुके हैं 52 रणजी मैच 

जहां तक ​​प्रवीण हिंगणीकर के क्रिकेट करियर की बात है तो उन्होंने विदर्भ के लिए 52 रणजी मैच खेले हैं। प्रवीण ने 1983 से 1995 के बीच खेले गए इन मैचों में 2805 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक भी लगाए हैं।