भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
▪️सड़क दुर्घटना में हर महीने दर्जनों लोगों की हो रही मौतें
भागलपुर में सड़क हादसों से हर महीने तकरीबन दर्जनों मौतें हो रही है, कभी मोटरसाइकिल तो कभी ट्रक तो कभी हाईवा के तेज रफ्तार की चपेट में आने से कई लोगों की जाने जा रही हैं। फिर भी लोग सचेत नहीं हो रहे, ना तो मोटरसाइकिल चलाते समय सभी लोग हेलमेट पहनते हैं, ना ही चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करते हैं और ना ही अपने वाहन के गति को बैलेंस में रखते हैंं। जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं। एक छोटी सी गलती से पल भर में सब कुछ बिखर जाता है। आजकल युवाओं के हाथ में मोटरसाइकिल आते ही वह करतब दिखाना शुरू कर देते हैं। किंतु वह करतब कहीं ना कहीं अपने और आम जनों के लिए जानलेवा साबित हो जाता है।
ऐसा ही कुछ मामला भागलपुर के नौलक्खा कोठी के समीप से सामने आया है, जहां काफी तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल और टोटो में जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, टोटो चालक को भी आंशिक चोट आई और उसका टोटो रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गयाा। गंभीर रूप से चोट लगे मोटरसाइकिल चालक का इलाज किसी निजी अस्पताल में चल रहा है। वही इस सड़क दुर्घटना से टोटो रिक्शा पर बैठे कुछ पैसेंजर को भी आंशिक चोटेें आई है। बता दें दर्जनों सड़क दुर्घटना हो रहे हैं फिर भी लोग सचेत नहीं हो रहे हैं जो अत्यंत विचारनीय है।