भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड के राजगाँव पंचायत के वार्ड नं 9 में मिट्टी भराई एवं पोखर से मिट्टी खुदाई को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखी जा रही है। वही मुखिया प्रत्यासी संजय गोंड ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पंचायत में मनरेगा योजना रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत मिलने वाले काम में एक भी स्थानीय मजदूर से नहीं करवाया जा रहा है। इनके जगह यह कार्य अन्य लोगो से करवाया जाता है। वही मजदूर लोगों को प्रलोभन देकर आदिवासी समाज का फ़ोटो खिंचवा कर कार्यालय भेज कर योजना की पैसा को निकासी की जाती है।
इस मौके पर दर्जनों ग्रामीणों ने हल्लाबोल प्रदर्शन किया है।गौरतलब है कि अमृत सरोवर योजना के तहत होने वाले कार्य मे जेसीबी मशीन से की गई और ट्रेक्टर से मिट्टी की ढुलाई कर निजी जमीन एवं सड़क पर मिट्टी भरी जा रही हैै। वही पोखर का मेढ़ (भीड़) बरसात में बहकर एक खेत की मेढ़ की बराबर हो गई उस मिट्टी को पोखर के चारो ओर में नहीं देकर पंचायत के अन्य कार्यो में मिट्टी भराई की जा रही है।
जानकारी देते हुए पंचायत समिति सदस्य तल्लु सोरेन और अरुण गुप्ता के द्वारा बताया गया कि सड़क में मिट्टी भराई को लेकर कई बार ग्रामीणों के द्वारा रोक लगाने के बाद भी मनरेगा योजना के तहत सड़क में मिट्टी भराई कार्य मे अनियमितता बरती जा रही है। इस बार स्थानीय मुखिया के द्वारा किसी प्रकार की कार्य के प्रति सुझाव एवं नियमानुसार कार्रवाई नहीं होने से पंचायत में बिचौलिया के द्वारा लगातार पंचायत में नियमों को ताक पर रखकर कार्य करवाया जा रहा है।