Bhagalpur: V- Mart शॉपिंग मॉल में लगी आग, मॉल सहित आसपास के इलाकों में मचा अफरा-तफरी




भागलपुर, बिहार 
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

भागलपुर जिले स्थित एक शॉपिंग मॉल में आग लग जाने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। जिसके पश्चात लोगों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।  

जानकारी के अनुसार अगलगी की यह घटना भागलपुर के पटेल बाबू रोड स्थित वी मार्ट मॉल का है। वी मार्ट मॉल में आज आग लगने से एक बड़ी घटना होते-होते रह गई हैं। बताया गया कि यह आग वी मार्ट मॉल के एक एसी में अचानक शार्ट सर्किट के कारण लग गई। जिसके बाद यह आग धीरे धीरे बढ़न लगा। 

तब तक लोगों ने इसे देख लिए और देखते देखते मॉल सहित आसपास के लोगों में भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वही मॉल के कर्मचारियों और आसपास के लोगों के द्वारा आधे घंटे तक एसी में लगी आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया गया।  कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।