भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कासिमपुर के समीप भागलपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकप भान ने सुल्तानगंज की ओर से आ रही एक ऑटो को जोरदार ठोकर मार दी। घटना में ऑटो पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को देख स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और मानवता के नाते सभी घायल को इलाज के लिए सुल्तानगंज के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी का इलाज चल रहा है।
घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो गंगा घाट से सवारी लेकर भागलपुर की ओर जा रही थी। तभी भागलपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप वैन ने कासिमपुर के समीप ऑटो को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे, ऑटो में सवार लगभग 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पिकप वैन अब्जुगन से ही लापरवाह तरीके से तेज रफ्तार में चला रहा था और अबजोगंज के समीप भी एक साइकिल सवार और जुगाड़ गाड़ी को ठोकर मारते हुए आ रहा था।
इस घटना में अधिकतर घायल परबत्ता थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के रहने वाला बताया जा रहा है। घायलों में मकनपुर निवासी मंजू देवी, परबत्ता थाना क्षेत्र नयागांव गुड़ियासी निवासी जितेंद्र शाह, रूपम देवी, 6 वर्षीय मीनाक्षी कुमारी, 11 वर्षीय अभिजीत कुमार, 11 वर्षीय आयुष कुमार, 10 वर्षीय साक्षी कुमारी, मीरा देवी तिलकपुर निवासी, पल्लवी कुमारी परबत्ता निवासी, अशोक शाह डुमरिया निवासी, शुभम कुमार नसोपुर निवासी, सूरज यादव डुमरिया निवासी, उमेश पंडित नयागांव निवासी, अभिषेक कुमार कटहरा निवासी, सिंटू यादव जुगाड़ गाड़ी चालक शामिल है|
वहीं आठ लोगों को रेफर किया गया है| जिसमें उमेश पंडित डुमरिया, सूरज यादव नसोपुर, शुभम कुमार डुमरिया, अशोक साह प्रवक्ता, सिंटू यादव कटहरा, जितेंद्र साह नयागांव गुड़ियासी, सहित दो लोग के नाम शामिल है| इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर पुरे घटना को लेकर छानबीन कर रही है। साथ ही एन.एच. 80 के कासीमपुर के समिप गढ्ढे में गिरे पिकप वैन एंव ओटो को किरान के द्वारा निकालकर वाहन को कब्जे में ले ली है।