Bhagalpur: युवती का फंदे से झूलता मिला शव, जानें क्या है मामला

भागलपुर, बिहार 
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया निवासी विकास दास की  20 वर्षीया पुत्री शिवानी कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने जैसे ही मृतका का शव फंदे से लटकता देखा आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर ले गए। जहां मौजूद चिकित्सकों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची गोपालपुर की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शिवानी के प्रेमी ने सोमवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया था। जिसके बाद आज उसने भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया। इस घटना के बाद घरों में मातम व सन्नाटा पसरा हुआ है।