Jharkhand: झारखंड के इन 5 जिलों को मिली नर्सिंग कॉलेजों की सौगात, स्वास्थ्य सचिव ने दिया जानकारी


झारखंड

केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को देश में 157 नए नर्सिंग कॉलेज को मंजूरी दे दी है। इसमें पांच झारखंड के हजारीबाग, कोडरमा, पलामू, दुमका व चाईबासा में खुलेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दुमका, पलामू एवं हजारीबाग में नर्सिंग कॉलेज के लिए डीपीआर तैयार हो चुका है। इसके लिए जगह भी चिह्नित कर ली गई है। जल्द ही अन्य प्रक्रिया पूरी कर कॉलेज के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

कोडरमा व चाईबासा में जगह चिन्हित की जायेगी 

सिंह ने बताया कि कोडरमा और चाईबासा में नर्सिंग कॉलेज खोलने के लिए जगह चिन्हित करने की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी. राज्य में खोले जाने वाले सभी पांच नर्सिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज से संबद्ध होंगे। दुमका, पलामू और हजारीबाग में पहले से ही मेडिकल कॉलेज हैं, जबकि कोडरमा और चाईबासा में मेडिकल कॉलेज खोले जाने हैं. ये कॉलेज दुमका, पलामू, हजारीबाग, कोडरमा और चाईबासा में खोले जाएंगे। ये सभी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध होंगे।

अब तक हैं 2 नर्सिंग कॉलेज 

वर्तमान में राज्य में दो नर्सिंग कॉलेज रिम्स में संचालित हो रहे हैं। जिसमें एक ने बीएससी नर्सिंग जबकि दूसरे ने पोस्ट बेसिक बीएससी.