अरुणाचल प्रदेश
चीन से तनाव के बीच गृह मंत्री अमित शाह आज से अरुणाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अंजॉ जिले में किबिथू के रूप में इसका नाम बदलने के बाद शाह की यह पहली यात्रा है। चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 11 जगहों के नाम बदले हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने चीन की इस हरकत का खंडन किया है, लेकिन इस साजिश के एक हफ्ते बाद अमित शाह मोदी सरकार के प्रयासों के तहत किबिथू शहर में "वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम" शुरू करने जा रहे हैं. इस योजना पर 4800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से लगे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण गांव किबिथू का दौरा करेंगे और भारत में गांवों के व्यापक विकास के उद्देश्य से केंद्र प्रायोजित 'वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम' (वीवीपी) का शुभारंभ करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने शनिवार को कहा कि शाह 10-11 अप्रैल को सीमावर्ती राज्य का दौरा करेंगे।
चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 11 स्थानों का बदला नाम
अमित शाह की यह यात्रा चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में पर्वत चोटियों, नदियों और आवासीय क्षेत्रों सहित 11 स्थानों का नाम बदलने के कुछ दिनों बाद आई है। जिसे वह दक्षिण तिब्बत होने का दावा करता है। इस घटना ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और खराब कर दिया। केंद्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के चीन के कदम को यह कहते हुए दृढ़ता से खारिज कर दिया है कि राज्य भारत का अभिन्न अंग रहा है।
चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय द्वारा नए नामों का खुलासा किए जाने के एक दिन बाद 4 अप्रैल को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "यह पहली बार नहीं है जब चीन ने इस तरह का प्रयास किया है। हम इसे सिरे से खारिज करते हैं। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न है और अंग रहेगा।"
वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम 4800 करोड़ में
केंद्र सरकार ने 2022-23 से 2025-26 के लिए 4800 करोड़ रुपये के केंद्रीय योगदान के साथ जीवंत ग्राम योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और सिक्किम के 19 जिलों के 46 ब्लॉकों और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के 2,967 गांवों को विकसित किया जाना है। गृह मंत्री रणनीतिक रूप से पहले दिन किबिथू गांव पहुंचेंगे और वाइब्रेंट विलेज योजना का शुभारंभ करेंगे। यह गांव 1962 के चीन युद्ध के थिएटरों में शामिल रहा है।
वालोंग वॉर मेमोरियल को श्रद्धांजलि, कई योजनाओं का भी उद्घाटन
गृह मंत्री अमित शाह किबिथू गांव में स्वर्ण जयंती सीमा रोशनी कार्यक्रम के तहत 9 सूक्ष्म पनबिजली परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. अगले दिन गृह मंत्री नमती इलाके का दौरा करेंगे और वालोंग युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान वह आईटीबीपी की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और जवानों से बातचीत भी करेंगे।