भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर नाराज होमगार्ड अभ्यर्थियों ने समाहरणालय स्थित होमगार्ड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया, भागलपुर नवगछिया कहलगांव नाथनगर गोराडीह सुल्तानगंज के अलावे कई जगहों से आए होमगार्ड अभ्यर्थियों ने होमगार्ड बहाली को लेकर जोरदार नारेबाजी भी किए।
सैकड़ों अभ्यर्थी कई वर्षों से होमगार्ड अभ्यर्थी नियुक्ति के इंतजार में है। उन लोगों ने आज अपनी नियुक्ति को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को ज्ञापन भी सौंपा है। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का कहना है कि हम लोग 2011 की बहाली की सभी शर्तों को पूर्ण करते हुए हम लोग सफल हुए। मेडिकल तथा औपधिक मेघा सूची में भी हम लोगों का नाम प्रकाशित हुआ है, लेकिन हम लोग अंतिम मेघा सूची से वंचित रह गए।
जबकि, अंतिम मेघा सूची का चयनित अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र जांच हुआ तो बहुत अभ्यर्थी फर्जी पाए गए थे। जिसके कारण बहुत सीट खाली रह गया और हम लोग इससे भी वंचित रह गए। जबकि यह बहाली 2011 का है और भर्ती प्रक्रिया 2022 में लिया गया था। जिसके कारण हम लोगों का उम्र सीमा समाप्त हो गया है। हम लोग दूसरा कोई फॉर्म नहीं भर सकते हैं। इस पर अगर संज्ञान नहीं लिया गया तो हम लोग जोरदार प्रदर्शन करेंगे और अपने हक को लेकर रहेंगे।