Bagodar: बगोदर-डुमरी मार्ग पर मालवाहक ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 1 की हुई मौत, दो हुए घायल


बगोदर, गिरिडीह 

बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर डुमरी रोड स्थित तिरला मोड़ में शनिवार की सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय बाइक सवार युवक शेख दानिश की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि मृतक के दो दोस्तों को गंभीर रूप से चोट लगी है। घटना के बाद सड़क जाम होने से पूर्व ही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी।

जानकारी के अनुसार मृतक शेख दानिश और उसके दोनो दोस्त हजारीबाग के बनाशो के रहने वाले थे और तीनो कड़ी धूप में एक ही बाइक से डुमरी जा रहे थे। इसी दौरान उसी रास्ते से आ रहे एक बड़े माहवाहक ट्रक ने मृतक के बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिससे दानिश की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं उसके दोनो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।