बिहार
वन एवं पर्यावरण मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को आधी रात को वाराणसी के एक होटल से बाहर निकाल दिया गया. बताया जा रहा है कि उनकी अनुपस्थिति में होटल प्रबंधन ने उनका कमरा खोलकर सामान निकाल कर रिसेप्शन पर रख दिया. इस बात की जानकारी देते हुए उनके निजी सहायक प्रदीप राय ने बताया कि वह तेज प्रताप यादव के साथ शाम को अस्सी घाट (वाराणसी अस्सी घाट) पर टहलने गये थे. वहां से लौटने में थोड़ा समय लगा। रात में जब वह वापस आए तो देखा कि रिसेप्शन पर उनका सामान रखा हुआ है। उनकी गैरमौजूदगी में होटल प्रबंधन ने उनका कमरा खोलकर उनका सामान निकालकर रिसेप्शन पर रख दिया. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।
शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे तेज प्रताप
बताया जा रहा है कि मंत्री तेज प्रताप यादव शुक्रवार को वाराणसी कैंट रोडवेज क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरा नंबर 205 में रुके थे. जबकि उनके निजी सहायक व सुरक्षाकर्मी कमरा नंबर 206 में ठहरे हुए थे. शनिवार को जब मंत्री तेजप्रताप यादव शाम को गंगा घाट पर दर्शन-पूजन कर गंगा घाट पर दर्शन कर लौटे तो देखा कि उनका सामान होटल का स्वागत कक्ष में पड़ा हुआ है. यहां तक कि उनके निजी सहायक और सुरक्षाकर्मियों को भी कमरे से निकाला गया।
जांच में जुटी वाराणसी पुलिस
वाराणसी पुलिस जांच में जुटी है। इस मामले में सिगरा थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि उनके सहायक की ओर से थाने में लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस इस मामले में होटल मैनेजर से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा यह भी चेक किया जा रहा है कि इनकी बुकिंग कब तक की गई। इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। बाद में इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।