Ranchi: मांडर के भारथी बीएड कॉलेज में कैम्पस सेलेक्शन का आयोजन




मांडर, रांची
रिपोर्ट : डा संजय प्रसाद

मांडर स्थित भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन में भारथी कॉलेज से प्रशिक्षण प्राप्त बी.एड. एवं डी.एल.एड के विद्यार्थियों के लिए कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया। इसके लिए राँची तथा माण्डर प्रखण्ड के विद्यालयों के प्राचार्य व प्रबंधक से संपर्क कर वहां रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति के लिए महाविद्यालय आने के लिए आग्रह किया गया था। इस आग्रह को स्वीकार करते हुए दर्जनों स्कूलों के प्रबंधक व प्राचार्य भारथी कॉलेज पहूँचे। 


दूसरी तरफ पिछले 05 साल में प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को बुलाया गया, जिसमें लगभग बी.एड. व डी.एल.एड के 150 से अधिक विद्यार्थी भाग लिये। यह आयोजन भारथी कॉलेज के प्रांगण में संपन्न किया गया। लगभग 40 लोगो का चयन विभिन्न स्कूलों में किया गया। महाविद्यालय आने वाले स्कुलो में संत जगत ज्ञान नगड़ी, डी.ए.वी. आर्या कमड़े/माण्डर, संत कोलम्बस स्कूल ओ.टी.सी./पंडरा/मुरगू, वंडरलैंड स्कूल माण्डर, डॉल्फिन किंटरगार्टन बरियातु, दर-अल-आरकम स्कूल माण्डर, संत लॉरेन्स स्कूल रातु के निदेशक/प्राचार्य ने अपना बहुमूल्य समय देकर विद्यार्थियों का चयन किया गया। 


इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की शैक्षणिक सचिव श्रीमती दीपाली पराशर ने कहा कि भारथी कॉलेज न केवल विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर रहा है बल्कि उन्हें नियोजित करने के लिए भी प्रयासरत है। उन्हें नियोजित देखकर बहुत खुशी होती है, इस अवसर पर डी.एल.एड विभागाध्यक्ष श्री मनोज कुमार गुप्ता ने प्रेजेन्टेशन देते हुए महाविद्यालय के स्थापना से लेकर अब तक का सजीव प्रस्तुतिकरण किया। 


इस संस्था के संस्थापक,अध्यक्ष, निदेशक नितिन पराशर, शैक्षणिक सचिव दीपाली परासर का संस्था के प्रति समर्पण एवं विस्तृत परिचय, आधारभूत संरचना, चल रहे कोर्सो के बारे में विस्तार से सभी को अवगत कराया ताकि इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण लोग ले सके। मौके पर प्राचार्य उपेन्द्र उपाध्याय, राकेश कुमार रॉय व मनोज कुमार सहित व्याख्याता मधु रंजन, रिभा कुमारी, विनीता चौधरी, विवेक राज, अर्चना तिवारी, कृपाशंकर, शिक्षाकेत्तर कर्मचारी तुलसी दास, सुरेंद्र सिंह सहित सभी छात्र/छात्राएं मौजूद थे।