बगोदर, गिरिडीह
बगोदर थाना क्षेत्र के अटकाडीह के एक किसान सर्पदंश से गंभीर हो गया। जिसे परिजन इलाज हेतू बगोदर ट्रॉमा सेंटर ले गए जहाँ स्थिति को देखते हुए राँची रिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं सोमवार को इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई ।
घटना को लेकर बताया जाता है की टहल नायक अपने गेंहूँ के खेत में पटवन के लिए गया था। पटवन के बाद मेढ़ से होकर वह गुजर रहा था इसी बीच नाग सांप ने उसे पैर में डंस लिया। जिसके पश्चात टहल नायक ने परिजनों को सर्प द्वारा डंस लिए जाने की जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही परिजनों ने आनन फानन में इलाज हेतू उसे अस्पताल ले गए जहां से उसे रांची रेफर कर दिया गया। किंतु इलाज के क्रम में टहल नायक की मौत हो गई।
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुर्व विधायक नागेन्द्र महतो राँची स्थित रिम्स अस्पताल में ही परिजनों से मुलाकात किए और मदद का भरोसा दिए। वहीं देर शाम परिजन मृतक का पोस्टमार्टम कर अटका गॉव पहुंचे, जहाँ पहले से ही शव को एक झलक देखने के लिए घर के पास भीड लगी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही मुखिया संतोष मंडल मृतक के घर पर पहुँच कर परिजनों को ढाढस बंधाया और मदद का भरोसा दिए।