वीडियो पर ऐलान, पिटाई की वीडियो भी डाल दी
पटना पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों से जब्त किए गए मोबाइल में पुलिस को भड़काऊ वीडियो, कुछ संदेहास्पद कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य डिटेल्स मिली थी. पटना पुलिस ने तब बताया था कि मनीष और नागेश के यूट्यूब पर कई भड़काऊ वीडियोज हैं. पुलवामा हमले के बाद एक वीडियो डाला गया था, जिसमें मनीष यह ऐलान करता दिख रहा था कि वह अगले दिन कश्मीरियों को पीटेगा. कश्मीरियों की पिटाई की वीडियो भी यूट्यूब पर डाली गई थी. 23 फरवरी को पुलिस ने तीनों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिए जाने की बात बताई थी.
मनीष कश्यप और बवाल
आंखों को तरेर आवेश में बातें करना, लोगों और अधिकारियों को धमकाना यूट्यूबर मनीष कश्यप के लिए कोई नई बात नहीं है. उनके चैनल पर ऐसी कई वीडियोज मिल जाएंगी, जिसमें वो लापरवाही का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से धमकी भरे लहजे में बात करते हुए और सिस्टम को कठघरे में खड़े करते नजर आते रहे हैं. कभी सड़क-नालों के निर्माण में गड़बड़ी के लिए इंजीनियर्स और म्यूनिसिपैलिटी को जिम्मेदार ठहराते तो कभी अन्य विकास कार्यों में अनियमितताओं के लिए संबंधित विभागों पर सवाल उठाते.
मनीष से न दोस्ती अच्छी, न दुश्मनी
हालांकि मनीष को करीब से जानने वाले लोग बताते हैं कि ज्यादातर मामलों में उनकी रिपोर्ट का असर नहीं दिखता, न काम में सुधार होते, न कार्रवाई होती. अधिकारी वर्ग के बीच उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाता था. सरकारी दफ्तरों में उसके लिए ‘पुलिस’ वाली एक कहावत चली- “मनीष कश्यप से न दोस्ती अच्छी, न दुश्मनी”.
बहरहाल रिपोर्टिंग के अपने इसी अंदाज के चलते वो लोगों के बीच लोकप्रिय भी हुए. आरोप है कि इस लोकप्रियता की आड़ में कई बार मनीष ने सीमाएं लांघी है. इस बार भी वैसा ही हुआ. तमिलनाडु फेक वीडियो केस में पुलिस की दबिश और कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के बीच मनीष को पुलिस थाने में जाकर सरेंडर करना पड़ा.
कश्मीरियों की पिटाई वाले केस का क्या हुआ?
मनीष कश्यप और अन्य उपद्रवियों द्वारा कश्मीरियों की पिटाई मामले में तत्कालीन एसएसपी गरिमा मलिक ने स्पेशल टीम बनाई थी. कोतवाली के तत्कालीन थानेदार राम शंकर सिंह, शास्त्रीनगर थाने एसएचओ निहार भूषण, स्पेशल सेल के मो मुस्तफा और अन्य पुलिसकर्मी इस टीम में शामिल थे. टीम ने पहले आरोपी नागेश सम्राट को धरा और फिर उसकी निशानदेही पर मनीष कश्यप और चंदन को पकड़ा था. ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में अब तक चार्जशीट नहीं सौंपी है.