झारखंड
जामताड़ा के करमाटांड़ गांव में आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक पिता ने दो मासूम बच्चों को गला दबा कर मार डाला। इसके बाद उसने खुदकुशी का भी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। पुलिस ने सूचना पर पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्रान्तर्गत मुर्गाबनी गांव के पास बुधवार की सुबह मनोरंजन मरांडी ने जंगल में अपनी तीन वर्षीय पुत्री व डेढ़ वर्षीय पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पिता मनोरंजन मरांडी खुद भी गमछा के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा। लेकिन जंगल में पशुओं की चरवाही कर रहे ग्रामीणों की नजर आत्महत्या कर रहे शख्स पर पड़ी। ग्रामीणों ने दौड़कर उसकी जान बचा ली।
इसके बाद वह घटनास्थल पर ही मासूम बच्चों का शव और अपनी साइकिल छोड़कर जंगल में छिप गया। इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी। यह सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार व थाना प्रभारी नागेश्वर साव के नेतृत्व में पुलिस मुर्गाबनी गांव पहुंची, जहां शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं ग्रामीणों ने हत्यारोपी पिता को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
इधर हत्यारोपी के बड़े भाई निरंजन मरांडी की शिकायत पर मनोरंजन मरांडी के खिलाफ करमाटांड़ थाना कांड संख्या 29/23 के तहत भादवि की धारा 302 के अंतर्गत मामला दर्ज किया उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। उसने आर्थिक तंगी के कारण बच्चों की हत्या करने को फैसला किया और पुलिस के सामने इस बात को स्वीकार किया है। वहीं परिजनों ने बताया कि वह सुबह अपने घर से दोनों बच्चों को नदी में स्नान कराने की बात कहकर घर से निकला था। इसी क्रम में जंगल में उसने दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी।