गोपालगंज
गोपालगंज जिले की तीन बड़ी समस्याओं के निराकरण के लिए गोपालगंज के सांसद एवं बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आलोक कुमार सुमन लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इसी क्रम में गोपालगंज के सांसद डाक्टर आलोक कुमार सुमन बीते बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात कर एक आवेदन पत्र दिया, जिसमें कहा गया है कि गोपालगंज और थावे से दिल्ली एवं अन्य महानगरों बनारस, अयोध्या और सूरत के लिए ट्रेन की कोई सुविधा नहीं है। वाराणसी, अयोध्या और सूरत के लिए जोनल रेलवे गोरखपुर द्वारा एक प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है, लेकिन रेलवे बोर्ड से मंजूरी नहीं मिली है।
महानगरों के लिए ट्रेन सुविधा से गोपालगंज जिले के लोग वंचित हैं। सांसद आलोक कुमार सुमन ने सबेया हवाई अड्डे के बारे में लिखा है कि सबेया हवाई अड्डे को उड़ान योजना में शामिल तो किया गया है। लेकिन, इसका बाउंड्री वॉल, रनवे की मरम्मती, परिचालन गतिविधियां और बोली की प्रक्रिया अधुरी है। इसे लेकर रक्षा मंत्रालय एवं नागर विमानन मंत्रालय को प्रधानमंत्री स्तर से निर्देशित करने का आग्रह किया गया है।
गोपालगंज के सांसद डाक्टर आलोक कुमार सुमन ने आवेदन पत्र में वर्णित किया है कि गोपालगंज में सारण तटबंध को डुमरिया घाट से उतर प्रदेश की सीमा सिसवा या मंगलपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग मे शामिल करने के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को निर्देशित करने का भी आग्रह किया है। वहीं, गोपालगंज के सांसद डाक्टर आलोक कुमार सुमन ने बताया कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा उन्हें आशान्वित किया गया है तथा शीघ्र हीं इन समस्याओं से संबंधित मांगों का निराकरण हो सकेगा।