देवरी, गिरिडीह
देवरी के मानसिनडीह में संचालित मां काली स्वयं सहायता समूह जनवितरण प्रणाली की दुकान पर लाभुकों ने मनमानी का आरोप लगाया है। इस बाबत लाभुकों ने बताया कि जनवरी माह से लेकर मार्च तक मात्र एक बार राशन मिला है और राशन भी कम देता है एवं नमक का 5 रुपए किलो जोड़कर पैसा ले लेता जबकि अन्य डीलर 1 रुपए किलो देता है। इस बात को लेकर जब दुकान संचालक के सचिव आरती देवी से पूछ ताछ की गई तो उन्होंने नमक में 10 रुपया लेने की बार स्वीकार की है, जो नियम के सख्त विरुद्ध है। जबकि नमक का 1 रुपया लेना है।
रही बात राशन वितरण में मनमानी की तो इसकी सच्चाई तो विभागीय जांच के बाद ही सामने उभरकर आयेगी। वहीं उक्त मामले को लेकर जब प्रखंड आपूर्ति राधेश्याम राणा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मामला जो भी उसकी जांच पड़ताल की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर लाभुक शांति देवी, पार्वती देवी, रुकनी देवी, रेणु देवी, निर्मला देवी, माया देवी, सबिया देवी, सबिता देवी, गेंदिया देवी, जानकी देवी, रूप देवी समेत दर्जनों ग्रामीण व महिलाएं मौजूद थी।