सरायकेला
झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति एवं छात्र संघ की ओर से सोमवार को झारखंड में 60 - 40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, चंपई सोरेन के कुदरा भूत एवं आलमगीर आलम का पुतला राजनगर बाजार स्थित सिदो कान्हु चौक में फुंका.
इससे पुर्व झारखंडी खतियानी संघर्ष समिति एवं छात्र संघ ने सभी राजनगर ब्लॉक मैदान में एकत्रित होकर हेमंत सोरेन, बन्ना गुप्ता, चम्पई सोरेन, चम्पई सोरेन कुदरा भुत एवं आलमगीर आलम का पुतला को शव यात्रा की तरह विरोध रैली निकाली गई थी. इस दौरान 60 - 40 नियोजन नीति नही चलेगा, झारखंड सरकार हाय हाय आदि के नारे लगाते हुए राजनगर मुख्य बाजार स्थित सिदो कान्हु चौक पहुंचकर सभी का पुतला दहन किया गया.
मौके पर संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि झारखंड सरकार 60 -40 का नियोजन नीति लाकर यहां के विधार्थियों के साथ छालावा कर रही है. सरकार से सवाल करते हुए कहा कि यहां के स्थानीय विधार्थी कहां जायेंगे. डॉक्टर इंजीनियर पढ़ाई कर नौकरियां नहीं मिलेगा. सरकार 60 - 40 का नियोजन नीति लाकर बाहरियों को बढ़ावा देने का काम कर रही है. सरकार यदि इस पर सुधार नहीं करती है तो आने वाले समय में झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति एवं छात्र संघ उग्र आंदोलन करेंगे।