गोपालगंज
रिपोर्ट : सत्य प्रकाश
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना में बी.एस.ए.पी. 14 के पदस्थापित हवलदार गिरिधारी सिंह की मृत्यु सोमवार की रात्रि एक सड़क दुघर्टना में हो गई। घटना से पूरा पुलिस विभाग शोकाकुल है। घटना एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से हुई है।
जानकारी के अनुसार बीएसएपी के हवलदार गिरिधारी सिंह बीते सोमवार की रात्रि गश्ती दल के साथ एसएच 90 पर गश्त कर थे। इसी बीच वह लघुशंका करने के लिए गश्ती वाहन से उतरे। पुनः पुलिस के गश्ती वाहन पर सवार होने के क्रम में किसी अज्ञात ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
मंगलवार की सुबह हवलदार गिरिधारी सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा उनके पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी दी गई। बता दें हवलदार गिरिधारी सिंह एक कर्मठ और नेक दिल इंसान थे। उनकी इस आप्रत्यासित मृत्यु से पूरे विभाग में शोक का माहौल है।