रोचक जानकारियां
रेल की यात्री करने वालों को सफर के दौरान दूर-दूर तक खेत या जमीन देखने को मिलती है पर क्या हो अगर आपकी यात्रा के दौरान चारों और सिर्फ पानी नजर आए. भारत में एक ऐसा ही रेलवे ट्रैक रामेश्वरम पांबन ब्रिज है जो खतरों और रोमांच से भरा है. जानें रोमांचक रूट से जुड़ी कुछ रोचक बातें...
1.इंडियन रेलवे को पूरी दुनिया में अपने बड़े नेटवर्क के लिए जाना जाता है. भारतीय रेल से ऐसे कई नजारें नजर आते हैं जो मन को मोह लेते हैं. इन्हीं में से एक समुद्र पर बना खतनराक रेलवे ब्रिज है. इसपर यात्रा करने वालों को चारों तरफ जमीन के बजाय सिर्फ पानी नजर आता है.
2.यहां हम रामेश्वरम-पमबन रेलवे ब्रिज की बात कर रहे हैं जो पानी के बीचों-बीच बना है और इसका सफर रोमांच से भरा हुआ है. तमिलनाडु में मौजूद इस ब्रिज का इस्तेमाल अधिकतर लोग धार्मिक यात्रा के लिए करते हैं.
3.खास बात है कि इस ब्रिज का इतिहास करीब 100 साल पुराना है और हाल ही में इसकी मरमत का काम पूरा हुआ था. समुद्र पर ट्रेन का दौड़ना और इस पर सफर करने का अनुभव बेहद रोमांचक भरा होता है. कभी-कभी यात्री इस नजारे को देख डर तक जाते हैं.
4.रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ब्रिज करीब 2.2 किलोमीटर लंबा है और इसे करीब 150 पिलर्स पर तैयार किया गया है. जब समुद्र की लहरें ट्रैक पर चलती ट्रेन से टकराती हैं तो ये सफर और भी शानदार हो जाता है.
5.सैकड़ों यात्री रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन के लिए इस ट्रैक पर यात्रा करते हैं. ये रेलवे बेहतरीन इंजीयनियरिंग को दर्शाता है क्योंकि कई बार ये ब्रिज क्रूजर के लिए बीच में खोल भी दिया जाता है और ये नजारा भी बेहद शानदार नजर आता है.
6.ये ब्रिज तीर्थ स्थल रामेश्वरम को जोड़ता है और इसका एक नया ब्रिज भी लगभग तैयार है. कहा जाता है कि ये नया ब्रिज इस साल यानी 2023 में जल्द ही आवाजाही के लिए शुरू हो जाएगा.