Indian Railways
झारखंड के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब राजधानी रांची से श्रीनगर जाना बेहद आसान होगा. दरअसल, रांची से श्रीनगर के लिए ट्रेन सेवा की शुरुआत होने जा रही है. अब झारखंड के लोग भी ट्रेन से जम्मू कश्मीर की यात्रा कर सकेंगे. झारखंड के लोग दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज चिनाब का लुत्फ उठा सकेंगे. यह ट्रेन कटरा होते हुए अंजी और चिनाब ब्रिज होकर श्रीनगर तक जाएगी.
बता दें कि देश का पहला रेलवे केबल ब्रिज कश्मीर के अंजी में बनाया जा रहा है. श्रीनगर जाने के लिए इस ब्रिज से होकर ट्रेनें चलेंगी. कटरा से श्रीनगर जाने के दौरान यात्रियों को इस ब्रिज का भी लुत्फ उठा सकेंगे. झारखंड के यात्री भी इस केबल ब्रिज का आनंद ले सकेंगे. वहीं, आपको बता दें कि दुनिया का सबसे ऊंचे पुल चिनाब रेलवे ब्रिज, जो कि जम्मू कश्मीर में है. चिनाब नदी पर बना रेलवे ब्रिज 3 किलोमीटर लंबा और 1,178 मीटर ऊंचा है.
यह पुल पेरिस के एफिल टावर से 35 मीटर ऊंचा है. बादलों के ऊपर औरऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच बना यह पुल 260 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बहने वाले हवा का भी मुकाबला कर सकता है. ऐसे में झारखंड के लोगों के लिए यह सफर काफी रोमांचक और अविस्मरणीय होगी. सफर में लोग बादलों का भी आनंद ले सकेंगे क्योंकि यह ट्रेन बादलों के बीच से गुजरेगी. साल 2023 के दिसंबर या फिर 2024 जनवरी से परिचालन शुरू होने की संभावना है।