आपकी रचनाएं
प्रिय पाठकों,
न्यूज वन झारखंड खबरों के अलावा लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए आगामी 1 अप्रैल से "आपकी रचनाएं" शुरू करने जा रहा है। जिसमे आपके लिखे लघु कहानियां, कविताएं, चुटकुले आदि प्रकाशित किए जायेंगे। अगर आप भी लिखने के इच्छुक हैं या आप लिखते हैं तो आप हमें अपनी हिंदी में लिखी रचनाओं को हमारे व्हाट्सएप +918969010107 पर भेज सकते हैं या फिर आप हमें
journalistbarnwalofficial@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते हैं। आपकी भेजी कहानियां, कविताएं, चुटकुले आदि को "आपकी रचनाएं" पेज पर प्रकाशित किया जाएगा।
नोट : अपनी रचनाएं के साथ साथ अपना नाम व आपका पता जरूर लिखे, साथ ही आप अपना फोटो भी भेज सकते हैं जिसे आपकी रचनाएं के साथ प्रकाशित किया जाएगा।
धन्यवाद
न्यूज वन झारखंड