Bihar: राम नवमी के अवसर पर धनेश्वर घाट हनुमान मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़




बिहारशरीफ
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा

राम नवमी के अवसर पर बिहार शरीफ के धनेश्वर घाट हनुमान मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में प्रातः से ही पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने में लगी है। बता दें आज ही धनेश्वर घाट में स्थानीय विधायक डॉ सुनील कुमार द्वारा 51 फीट ऊंची ध्वजारोहण किया जाएगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं दूसरी तरफ शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में भी माता के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी है। इतवारी बाजार मोड़ के समीप माता की गोद भराई का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी प्रकार शहर के भराव पर संतोषी माता मंदिर के समीप बिठाई गई मां दुर्गा की प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है। प्रातः से ही महिलाएं कतार में खड़े होकर अपनी पारी का इंतजार करती दिखी। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इसके लिए पूजा समिति के वॉलिंटियर मौके पर मौजूद दिखे।