बगोदर, गिरिडीह
बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको गांव के प्रवासी मजदूर सड़क दुर्घटना के दौरान उडीसा में गंभीर रूप से घायल हो गया था।जिसके पश्चात उसे इलाज के लिए रांची मेडिका में भर्ती किया गया था। इलाज के क्रम में प्रवासी मजदूर की मौत हो गई है। इससे परिजन के साथ पूरे गांव में मातम पसर गया है।
जानकारी के अनुसार खेतको निवासी नारायण महतो के 40 वर्षिय पुत्र महेंद्र महतो की उड़ीसा में रोड क्रोस करने के दौरान सड़क दुर्घटना में 20 मार्च को घायल हो गया था। जिसके बाद उसे बेहतर इलाज हेतु रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।इधर घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है।
वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही बगोदर विधायक रांची स्थित रिम्स अस्पताल में पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर हिम्मत बंधाये हैं। साथ ही विधायक ने तत्काल कंपनी के अधिकारियों से बात कर परिजनों को अभिलंब मुआवजा राशि देने के लिए बात किए और इस दौरान कंपनी के अधिकारी ने आश्वस्त करवाया कि बहुत जल्द ही राशी परिजनों को दे दी जाएगी ।