गोपालगंज
रिपोर्ट: सत्य प्रकाश
गोपालगंज जिले के हथुआ अनुमंडल पुलिस कार्यालय में सोमवार को सारण के डीआईजी विकास कुमार ने पहुंचकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लम्बित कांडों की समीक्षा की है. बैठक से पूर्व सारण के डीआईजी विकास कुमार को हथुआ अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
बैठक के दौरान सारण के डीआईजी विकास कुमार ने रामनवमी, छठ पर्व एवं रमजान पर्व के मद्देनजर पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देश जारी किए. साथ ही अपराधिक कांडों की त्वरित निष्पादन के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित भी किए.
मौके पर गोपालगंज के आरक्षी अधीक्षक स्वर्ण प्रभात, हथुआ के एसडीपीओ नरेश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय, इंस्पेक्टर हीरालाल सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.