बिरनी, गिरिडीह
बिरनी थाना परिसर में गुरुवार को रामनवमी व ईद को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार तथा संचालन थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने किया। बैठक में एसडीपीओ नौशाद आलम, पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सिंह उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य रूप से आगामी त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा शराब व अन्य नशीले पदार्थों तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी। वहीं एसडीपीओ नौशाद आलम ने कहा पुलिस अवैध शराब की छापेमारी करती रहेगी।
कई जनप्रतिनिधियों ने नहीं लिया भाग
बता दें बीते 9 मार्च को जरीडीह में पुलिस व ग्रामीणों में झड़प हुई थी जिसमें पुलिस ने जरीडीह के मुखिया राजामणी सिंह सहित 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इससे नाराज जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर निर्णय लिया था कि शांति समिति की बैठक में थाना नही पहुचेंगे बल्कि जनप्रतिनिधि उसी का समानांतर बैठक करेंगे और हुआ भी वही। पुलिस की साजिश के तहत कार्रवाई के विरुद्ध लोगों ने भाग नही लिया। इसे लेकर विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों से सवाल करते हुए कहा कि आखिर क्या कारण है कि मुखिया, पंसस व जिला परिषद सदस्य इस बैठक में भाग नही लिए।
बैठक में पहुंच कर समस्याओं से अवगत कराएं जनप्रतिनिधि
अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा यदि किसी तरह की समस्या थी तो उसे प्रतिनिधि बैठक में पहुंचकर समस्या से अवगत कराते, समस्या का समाधान किया जाता। लेकिन बैठक में जनप्रतिनिधियों को भाग न लेना दुर्भाग्य है। बैठक में उप प्रमुख शेखर सुमन, 20 सूत्री उपाध्यक्ष प्रमोद राय, सोनु शेख, मनोज सिंह, पंकज हिंदुस्तानी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
प्रखंड सभागार में कई जनप्रतिनिधियों ने की अलग बैठक
वहीं दूसरी ओर कुछ जनप्रतिनिधयों द्वारा प्रखण्ड सभागार में समानांतर बैठक किया गया। जिसका नेतृत्व प्रमुख व मुखिया संघ अध्यक्ष मुकेश यादव ने किया। उक्त बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने कहा सभी पंचायतवासियों के साथ त्योहारों को लेकर सौहार्द के साथ मनाने की अपील की जाएगी। जिससे कोई व्यवधान न हो। इस अवसर पर मुखिया दिलीप रविदास, किशुन राम, सहदेव यादव, ललन सिंह, पंसस सावित्री देवी, कुशुम देवी आदि लोग उपस्थित थे।