देवरी, गिरिडीह
देवरी के कोसोगोंदोदिघी में पुलिस के पैरों तले दबकर नौनिहाल शिशु की मौत को लेकर भाजपा माले प्रखंड इकाई देवरी द्वारा पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में चतरो में नारे बाजी के साथ प्रतिवाद मार्च निकालकर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग किया है।
वहीं पूर्व विधायक श्री यादव ने बताया कि बीते दिन जो कोसोगोंदोदिघी में घटना हुई है वो पूरे गिरिडीह के लिए बहुत ही निंदनीय घटना है इसकी इस घटना को खुद एसपी साहब स्वयं संज्ञान में लेकर दोषियों पर 302 की मुकदमा दर्ज करें अन्यथा भाकपा माले की ओर से 30 मार्च के बाद पूरे देवरी प्रखंड को बंद करेंगे अगर इससे भी बात नही बनी तो पूरे गिरिडीह को बंद करेंगे।
साथ ही बताया आए दिन जिले में अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है।इसके पहले गांवा में 6 वर्षीय ऋषि कुमार की निर्मम हत्या का अबतक उद्भेदन नहीं हुआ है,धनवार में चाची भतीजी हत्या का उद्भेदन नहीं हुआ है, और इलाके में लगातार चोरी,डकैती एवं अपराधिक घटनाएं बढ़ रही पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है वहीं दूसरी ओर गरीब गुरुवा लोग बालू ओगैरह लाकर अपना गुजर बसर करते हैं उसी को पकड़ने में लगा हुआ है और पैसा वसूली करना ही अब पुलिस का काम रह गया।
वहीं जमुआ विधायक केदार हाजरा पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस की निकम्मेपन रवैए को लेकर लेकर बगोदर विधायक बिनोद सिंह सदन में सवाल को उठाए लेकिन विधायक कैदार हाजरा सदन का सदस्य रहते हुए भी सवाल को नही उठाए चुप्पी साधे हुए हैं भाकपा माले कड़ी निन्दा करती है।मौके पर सैकड़ों लोगों ने इस प्रतिवाद मार्च में भाग लिया।