गिरिडीह
▪️जानकारी के बाद पहुंचे माले नेता राजेश सिन्हा, दवा दुकानदारों व ड्रग इंस्पेक्टर अरुप रतन साह की मौजूदगी में किया पुलिस के हवाले
गिरिडीह के चंदौरी रोड में गुरुवार को वायरल फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर को लोगों ने पकड़ लिया है। यह फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर कई दिनो से ड्रग इंस्पेक्टर बन कई लोगो को चुना लगा रहा था। जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक दवा दुकान में खबर मिलते ही लोगो ने इसे पकड़ लिया और तत्काल इसकी सूचना ड्रग इंस्पेक्टर अरुप रतन साह सहित दवा युनियन सचिव सुजीत कपिसवे व अन्य को दी। जिसके पश्चात गिरिडीह ड्रग इंस्पेक्टर ने टाउन थाना प्रभारी आर एन चौधरी को तत्काल फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर को थाना ले जाकर पुछताछ को कहा। वही जिस बुलेट पर वह घुमकर अवैध उगाही का कार्य कर रहा था उस पर झामुमो का सदस्य लिखा मिला।
जानकारी देते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि फर्जी कोई भी कर रहा हो, जाहिर है प्रशासन जांच करेगी ही। किंतु, जिस पार्टी का बोर्ड लगाकर वह घूम रहा था। उस पार्टी के अधिकारियों को भी जांच करनी चाहिए। साथ पार्टी का नाम खराब करने वाले फर्जी व्यक्ति पर कार्रवाई भी करनी चाहिए।