Giridih: अवैध शराब के विरुद्ध उत्पाद विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान, 100 किलो से अधिक जावा महुआ किया गया नष्ट



डुमरी, गिरिडीह

अवैध महुआ शराब की चुलाई व बिक्री के लिए चर्चित डुमरी थाना क्षेत्र के बेलदारी टोला में मंगलवार को आबकारी विभाग ने डुमरी पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर भारी मात्रा में जावा (फुलाया महुआ) नष्ट किया है। साथ ही महुआ शराब को जब्त कर अपने साथ ले गिरिडीह ले गयी है। जबकि इस दौरान महुआ शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले बर्तनों, सामग्रियों एवं भट्ठियों को नष्ट कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार छापेमारी टीम ने बेलदारी टोला निवासी मोतीलाल बिन्द, गौतम बिन्द, पुरूषोत्तम बिन्द, सिकंदर बिन्द, मन्नु साव, सुरेन्द्र बिन्द, सहाबीर बिन्द, सूरज बिन्द, सीताराम साव, जानकी साव, पप्पू बिन्द, संजीव बिन्द, मुन्ना साव, कैलाश बिन्द, सुजीत बिन्द, लल्लू बिन्द और मोहन साव के शराब भट्ठियों में छापेमारी कर लगभग 100 किलो जावा को नष्ट किया है। इसके साथ ही महुआ शराब निर्माण में प्रयोग होने वाले बर्तनों, सामग्रियों एवं भट्ठियों को नष्ट कर दिया गया। वहीं बरामद शराब को टीम अपने साथ ले गयी। हालांकि इस दौरान किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी।

आबकारी विभाग के एसआई प्रमोद कुमार और मनीष कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी की गई है। जिन जिन लोगों के यहां छापेमारी हुई है, उसके विरूद्ध मामला दर्ज किया जाएगा।

गौरतलब हो कि प्रखंड के दोनों थाना क्षेत्र के कई गांवों में अवैध महुआ शराब की चुलाई व बिक्री का धंधा धड़ल्ले से किया जाता है। वहीं क्षेत्र में इनदिनों अवैध अंग्रेजी शराब की भी बिक्री व भंडारण बेखौफ किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो इस धंधे में कुछ अनुज्ञप्ति प्राप्त दुकानदार भी शामिल है।

छापेमारी दल में सीओ धनंजय गुप्ता, डुमरी थाना प्रभारी पवन कुुमार, एएसआई रामजी राय, आबकारी विभाग के एसआई प्रमोद कुमार, मनीष कुमार सहित कई जवान शामिल थे।